बजरंगबली के 12 नामों की आराधना , हनुमान जयंती पर करना चाहिए इनका जाप
8 अप्रैल को हनुमान जयंती है। चैत्र पूर्णिमा को दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। वैसे तो बजरंग बली के कई नाम हैं लेकिन उनकी स्तुति के लिए खासतौर पर 12 नामों का जाप किया जाता है। इसे हनुमान द्वादशनाम स्तोत्र कहते हैं। इन नामों का जाप भक्त कई तरह की समस्याओं से मुक्ति के लि…